कैसे चुनें अपने बच्चों के लिए सही स्कूल?
Publication: | Femina Hindi |
Online Link: | https://www.femina.in/hindi/parenting/parenting-tips/how-to-choose-right-school-for-your-kid-2906.html |
अब बच्चों के लिए स्कूल चुनना बाज़ार में कई विकल्पों के बीच एक परफ़ेक्ट प्रॉडक्ट चुनने जैसा हो गया है. कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि बच्चे के जन्म के बाद से ही पैरेंट्स को उसके स्कूल एडमिशन की चिंता होने लगती है. बच्चों की शुरुआती शिक्षा के लिए पहले की तरह अब केवल एक या दो बोर्ड नहीं होते, बल्कि अब स्टेट से लेकर सेंट्रल, इंटरनैशनल बोर्ड्स तक के विकल्प उपलब्ध हैं. जहां एक ओर स्कूली स्तर पर ही अंतर्राष्ट्रीय एक्स्पोज़र और केंद्रित शिक्षा प्रणाली ने बच्चों को बेहतर मौक़े दिए हैं, तो वहीं इसने बच्चों के लिए सही व क़िफ़ायती विकल्प चुनने के लिए पैरेंट्स पर ख़ासा दबाव बनाया है. इसलिए हमने आपकी इस समस्या को सुलझाने के लिए पैरेंटिंग एक्स्पर्ट और शेमफ़ोर्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की फ़ाउंडर डायरेक्टर मीनल अरोरा से बात कर जाना कि भारत में मुख्य रूप से कितने तरह के बोर्ड्स हैं और उनके पॉज़िटिव्स व नेगेटिव्स क्या हैं. हमने यह भी जानने की कोशिश की कि इनमें से कौन-सी आपकी जेब के लिए भी उपयुक्त रहेगा.